Sunday, May 8, 2011

भूखी मरती माँ के लिए कैसा मदर्स डे!

                    विश्व में अनेक बहुमूल्य रत्न है.जिन्हें सभी लोग जानते है.जिनमें हीरा, पन्ना,मोती, जो हमारे जीवन में अपना एक स्थान बना चुके है.पर क्या हम जानते है कि एक रत्न ऐसा भी है जो अभी तक अस्तित्व बना पाने में सफल नहीं हुआ. आप सोच रहे होंगे ऐसा कौनसा रत्न है. तो में आप सभी को उस रत्न की चमक से रूबरू कराती हूँ. वो रत्न है हमारी जननी. जो आज तक अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के बाद भी अधूरा सा जीवन जीने को मजबूर है. एक माँ होकर अधूरा जीवन सुनने में अजीब लगता है, पर आपके सामने आज में वो बातें रखूगी जो आपको यह समझने को मजबूर कर देगी यह सच्चाई है. हम आज एक मशीनी जीवन जी रहे है जहाँ  हम अपनों को सुख सुविधाएँ तो देना चाहते है, पर केवल भौतिक रूप में क्योंकि आज हम सभी जीने की जद्दोजहद में रिश्तों और जिम्मेदारियों में सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे.हम अपनों के साथ समय बिताने में असमर्थ है.बच्चे, बूढ़े, जवान घर में रहने वाले हर सदस्य को यह अपेक्षा रहती है कि पूरा परिवार एक साथ मिलकर अपनी खुशियाँ और गम बाटें.आज समाज में बदलते परिवेश में माँ बाप की जिम्मेदारियां तो वही है जो पुराने समय से निर्धारित है. पर बच्चों की जिम्मेदारियों में कोई समानता नहीं है.वे अपने अनुसार जिम्मेदारियों को पूरा करते है या नहीं भी करते. कई बार माँ बाप अपनी जिम्मेदारी के लिए सब कुछ त्याग देते है.वही उनकी संतान अपनी आय के अनुसार निर्णय लेती है.आज अगर हम अपने आस पास नज़र डाले तो हमें पता चलता है कि जो माँ बाप अपनी संतान को चलना सिखाते है. वो ही संतान जरुरत पड़ने पर अपने माता पिता को दो कदम चलाने में सहयोग नहीं करती. आज उन्हें अपने माता पिता का सहयोगी बनना गवारा नहीं.आज बच्चे प्रक्टिकल लाइफ जीने में विश्वास करते है. 
                       माँ हमेशा अपने बच्चों की उन्नति की कामना करती है. पर जब बच्चे उन्नति के पथ पर आगे बढ़ जाते है. तो वही माँ उनकी शक्ल देखने के लिए तरस जाती है. माँ के त्याग और समर्पण का तो कोई अंत ही नहीं क्योंकि उसे तो एक पत्नी, बेटी, बहन  के रूप में इसकी मिसाल बनकर जीवन जीना है. माँ तो सदैव ममता, प्यार, विश्वास,अपनेपन,वात्सल्य की जीती जागती मूरत होती है. आज हम पूरी तरह पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे है जिसने हमें  अपने प्राचीन संस्कारों को भूलने पर मजबूर कर दिया है.जबकि पश्चिमी सभ्यता के लोग भारतीय संस्कृति में लीन होना चाहते है.हमारे समाज में बड़े भाई को पिता के समतुल्य माना जाता है. भाभी को माँ के बराबर माना है.पर आये दिन माता पिता के अपमान से जुड़े नए नए प्रकरण दिखाई दे रहे है जिसमे बेटा विदेश में बस गया. माँ बाप उसके बिना असहाय सा जीवन जी रहे है. बेटे बहू ने माता-पिता की संपत्ति हथिया ली, माँ की मौत के बाद पिता को निराश्रित छोड़ दिया या पिता की मौत के बाद अपनी माँ को ओल्ड एज होम छोड़ आये ताकि अपनी जिम्मेदारी की पूर्ति का भ्रम अपने दिमाग में पाल सके, आज हमारे लिए हमारे पालनहारों का ये ही मोल है?माँ जिसने हमें इस संसार में आने का सौभाग्य दिया उसके प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाने के बहाने क्यों नहीं हम अपने माँ को वो खुशियाँ दे जिसकी वे हक़दार है. माँ से हम अपने स्टेटस के अनुसार रहने की अपेक्षा करते है. कभी यह क्यों नहीं सोचते कि उसने तो हमे जीने की हर स्वतंत्रता दी. तो आज हम उन्हें क्यों परतंत्र जीवन जीने को मजबूर करें? अगर दो या तीन बेटे है तो वे यह मांग रखते है कि माता पिता उन्हें उनकी सुविधा अनुरूप माँ एक बेटे के पास रहे पिता दूसरे के पास रहे, हम यह क्यों नहीं सोचते जब हम पांच भाई बहिन थे तब तो माँ-बाप ने हमे पालने के लिए कभी अलग अलग नहीं किया?हमारी ज़रूरतों को पूरा करने में कोई अंतर नहीं किया? तो हम माता-पिता को एक साथ रहने से वंचित क्यों कर रहे है. हमारे लिए माँ बाप के लाड़-प्यार और उपकार का मोल चुकाने के लिए क्या कोई और माध्यम नहीं है जो हमें मदर्स डे या फादर्स डे जैसे विदेशी चोचलों की जरुरत पड़ने लगी  है? क्यों नहीं हम अपने संस्कारों को अपनाकर उनके अनुसार उन्हें सम्मान दे. क्योंकि अगर हमारे दिल में माँ बाप के लिए सम्मान नहीं है तो यह मदर्स डे  केवल एक औपचारिकता मात्र ही नज़र आता है!

सुरंजनी पर आपकी राय